कल्याणीपुरा विद्यालय का वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा में शनिवार की सायंकाल आयोजित वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह यादगार बन गया। क्योंकि इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों की लोक गीतों पर आकर्षक और प्रभावी नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने आकर्षक रंग बिरंगी पोशाकों में जब यह प्रस्तुति दी तो यहां उपस्थित अतिथि, अभिभावक, ग्रामवासी आदि हजारों दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उन्हें सराहा। कार्यक्रम में विशाल एलइडी स्क्रीन और रंग बिरंगी लाइटें आकर्षण का केंद्र रही। अभिभावक इस बात से बेहद प्रसन्न थे कि उनके बच्चे इतनी सुंदर प्रस्तुति दे रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश समिति के सदस्य हेमंत भाटी ने विद्यालय में हुए भौतिक विकास और शैक्षिक उन्नयन की खुलकर सराहना की। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को भी सराहते हुए विद्यालय को रूपये 21000 देने की घोषणा करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह का जो मानक इस विद्यालय ने निर्धारित किया है, उसे तोड़ना राजस्थान के किसी भी विद्यालय के लिए नामुमकिन है। प्रारंभ में उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और नवनिर्मित पुस्तकालय व प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश धाबाई ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद कुशाल कोमल, रवि व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल रहे। प्रधानाचार्य राजकुमार जारवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व भामाशाहों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में अजीत सिंह व्याख्याता, नीरज खंडेलवाल शारीरिक शिक्षक और उषा बंसल अध्यापिका को सम्मानित किया गया। भामाशाह सुनील उत्तम ने दसवीं में सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थी को देने हेतु रूपये ग्यारह प्रदान किए। मंच संचालन रितु बाला गौड, नरेंद्र भारद्वाज, विद्यार्थी अंकित जेलिया और रितु खींची ने किया।

error: Content is protected !!