पीड़ित गोवंश की सेवा में भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाए – राठौड़

अजमेर !राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए भामाशाह सामाजिक संस्था एवं स्वयंसेवी संस्था अहम् भूमिका निभाए!
निगम अध्यक्ष राठौड़ आज लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गोआदि गौशाला में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अजमेर एवं समाजसेवी संस्थाओं ने लम्पी वायरस स्किन डिजीज मे कुशल आपदा प्रबंधन किया है! लंम्पी वायरस स्किन डिजीज से स्वस्थ हुई गोवंश के पुनर्वास आहार एवं दवाइयों के लिए हमें अहम भूमिका निभानी चाहिए!
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प बद्ध है! गौ सेवा के लिए पूरे देश में केवल राजस्थान में ही गौ सेवा आयोग की स्थापना की गई है और गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार गौशालाओं को अधिकतम अनुदान दे रही हैा
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत आज लोहागल स्थित गौशाला में गौ पूजन कर गौ माता को चुनरी ओढ़ाकर गुड एवं चारा अर्पित किया ।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौर ने आज गोवंश के लिए पास पांच टन कुट्टी की ट्रॉली गौशाला में अर्पित की! इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद नोरत गुर्जर पूर्व पार्षद अजय कृष्ण तेन्गैार हैमन्त जोधा गौशाला सचिव संजय अतार कोषाध्यक्ष चतुर्भुज गनेडीवाल नवनीत परनामी जगदीॆॆश गुजर आदि उपस्थित रहे! इस अवसर पर गौशाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए!

निगम अध्यक्ष राठौड़ को उपस्थित भामाशाह सामाजिक संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गोवंश के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!