राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन

केकड़ी/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग केकड़ी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र से स्क्रीनिंग के पश्चात् रेफर किए गए बच्चों हेतु विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें 295 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया । तथा 9 बच्चों को उपचार हेतु उच्च संस्थान पर रेफर किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेश मीणा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मीनाक्षी धाकड़ स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नाक व गला विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सैनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वरुण सैनी, फिजिशियन डॉक्टर धर्मेंद्र वर्मा ने बच्चों को उपचारित किया । नेत्र रोग सहायक रामसुख आरबीएस की टीम के डॉ.ध्रुव सिंह चौधरी, डॉ. राजेंद्र यादव , हिमांशु नामा फार्मेसिस्ट ,जीएनएम नंद भंवरी, राम लखन ने बच्चों के उपचार में सहयोग किया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्यामू रस्तोगी द्वारा प्रबंधन किया गया।

error: Content is protected !!