श्री विश्वकर्मा जयंती पर्व मनाया जाएगा

*पांच जोड़ो का होगा वैवाहिकसम्मेलन*
केकड़ी 2 फरवरी (पवन राठी)
श्री जगदीश्वर जगतगुरु 1008 श्री विश्वकर्मा भगवान का 30 वां वार्षिक जयंती महोत्सव एवं आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
*श्री विश्वकर्मा मन्दिर एवं जांगिड़ विकास समिति, केकड़ी* द्वारा माघ सुदी 13 शुक्रवार, दिनांक 3 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा।
समस्त जाँगिड़ समाज को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि परम पिता परमेश्वर की असीम- अनुकम्पा से भगवान श्री विश्वकर्माजी का जंयती महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिति माघ सुदी 13 शुक्रवार, दिनांक 3 फरवरी 2023 को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। अतः समाज के सभी महानुभावों से निवेदन है कि इस अवसर पर आप स्नेही स्वजन परिवार सहित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर महोत्सव की शोभा बढ़ावें व साथ ही श्री विश्वकर्मा जी के दर्शन लाभ👀 लेकर जीवन सफल बनावें ।

लालचंद जांगिड़ मीडिया प्रभारी ने बताया की

मिति माघ सुदी 12 गुरुवार, दिनांक 2 फरवरी 2023
युवा शाखासभा केकड़ी द्वारा
भव्य भजन संध्या रात्रि 8.00 बजे से प्रभु इच्छा तक (स्थान : विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण)खाती मोहल्ला ,पुरानी केकड़ी में होगा।

मिति माघ सुदी 13 शुक्रवार, दिनांक 3 फरवरी 2023को
मंगल आरती एवं ध्वजारोहण
प्रातः 7.00 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति अध्यक्ष महोदय, श्री संपतलाल देहमण द्वारा होगा

हवन पूजन श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में
प्रातः 7.15 बजे होगा,

सामूहिक विवाह हेतू वर-वधु पक्ष आगमन (जागिड़ वाटिका मण्डा रोड, केकड़ी)पर होगा
श्री विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा एवं वर-वधु का नगर भ्रमण प्रातः 8.15 बजे से गाजे बाजे के साथ श्री विश्वकर्मा मन्दिर से जाँगिड़ वाटिका)तक होगा।
भगवान श्री विश्वकर्मा जी एवं वर वधु शोभा यात्रा में सभी समाज बंधु सपरिवार समय पर पधारकर नगर भर्मण महोत्सव की शोभा बढ़ावें।

तोरण एवं वरमाला
दोपहर 12.15 बजे

पाणिग्रहण संस्कार
दोपहर 1.15 बजे से

नवनिर्मित स्वागत कक्ष ,भोजनशाला, एवं बिजली (सोलर लाईट) का लोकार्पण दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा।
भोजन प्रसादी दिनभर चलेगी।
*श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा*
सामाजिक मंच पर दोपहर 2 बजे से मंदिर विकास एवं समाज सुधार सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श पश्चात पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा वर-वधू आशीर्वाद समारोह
सायं 4.15 बजे – सायं 5.15 बजे तक होगा

मंगल आरती के बाद बाराते प्रस्थान होगी,

उपरोक्त कार्यक्रम एवं भोजन प्रसादी स्थल :- *जाँगिड़ वाटिका, मण्डा रोड़, केकड़ी (अजमेर)* पर संपन होंगे।

error: Content is protected !!