अमर रहेंगे स्वामी भट्ठारक चारुकीर्ति जी

श्रवणबेलगोला के श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी के देवलोक गमन पर विनयांजलि सभा

जैन धर्म के महा तीर्थ श्रवणबेलगोला के मुख्य भट्ठारक चारुकीर्ति जी के देवलोक गमन पर अजमेर की दिगंबर जैन समाज के समाज बंधुओं ने विनयांजलि सभा के माध्यम से स्वामी जी के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए स्वामी चारुकीर्ति जी का जन्म 1949 मैं हुआ 23 मार्च को स्वामी जी का प्रातकाल 7:30 बजे देवलोक गमन हो गया स्वामी जी जैन समाज की बहुत बड़ी पहचान बन गए थे स्वामी जी ने गरीबों के लिए जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से उन्हें संबल प्रदान किया स्वामी जी ने अपने जीवन में सदैव परोपकार के काम किए
श्रवणबेलगोला बाहुबली भगवान का मस्तकाभिषेक कार्यक्रम जो हर 12 वर्ष में होता है स्वामी जी के मुख्य निर्देशन में संपूर्ण कार्य पूर्ण किए जाते थे आज अजमेर दिगंबर जैन समाज की ओर से सभी समाज बंधुओं ने सभा में अपनी मौजूदगी से स्वामी जी के त्याग और समर्पण की चर्चा की
भारतवर्ष की जैन संस्कृति के लिए स्वामी जी के द्वारा दिए गए योगदान के विषय में डॉ आर के गोधा श्री प्रदीप पाटनी श्री विजय जैन श्री सुनील जैन होकरा श्री कमल सोगानी ने अपने विचार व्यक्त किए सभा में प्रेमचंद पाटनी, महावीर अजमेरा ,मनीष अजमेरा पारसमल बाकलीवाल, पवन बड़जात्या अनिल चांदीवाल मनीष सेठी ,प्रकाश पाटनी ,बसंत सेठी ,अनिल गदिया कमल बड़जात्या, विशाल अजमेरा ,अशोक अजमेरा माणक बड़जात्या, जे के जैन ,गौरव पाटोदी ,विपिन चांदीवाल ,दीपक पाटनी आदि उपस्थित थे सभा के अंत में णमोकार महामंत्र का जाप भी किया गया सभा का आयोजन बड़ा धड़ा पंचायत नसिया जी महावीर सर्किल पर किया गया

error: Content is protected !!