युवा कांग्रेस द्वारा अजमेर आगमन पर सचिव सचिन नायक, प्रभारी रोषन रायकवार व डॉ. सी.बी. यादव का किया स्वागत

आज दिनांक 02-04-2024 – युवा कांग्रेस नेता डॉ सुनील लारा के नेतृत्व ऑल
इंडिया कांग्रेस कमेटी के अग्रिम संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की
ओर से अजमेर संभाग का टैलेंट हंट कार्यक्रम में अजमेर सर्किट हाउस पर
पहंुचने पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन नायक, राजीव गांधी
पंचायती राज संगठन राजस्थान के प्रभारी रोशन रायकवार व प्रदेश अध्यक्ष डॉ
सी.बी.यादव का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा टैलेंट हंट
कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
स्वागत करने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष पवन ओड, छात्र नेता अंकित घारू,
संजय मेघवंशी, सुरेंद्र जोनी, विक्रम राठौड़, रतन गोठवाल उपस्थित रहे।

डा. सुनील लारा

error: Content is protected !!