अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि महासंघ अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम महापौर बृजलता हाड़ा व आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे जिनमें पुरानी मंडी स्थित वर्षों पूर्व बंद पड़े आबकारी भवन को महिला शौचालय बनाने व जनउपयोगी बनाने की मांग की। महासंघ ने यह मांग की कि पुरानी मंडी क्षेत्र में रोजाना काफी संख्या में महिलाएं अपनी आवश्यकता हेतु खरीदारी करने आतीं हैं जो कि अजमेर जिले का महिलाओं के लिए सबसे बड़ा रिटेल बाजार है। महासंघ के अनुसार उक्त क्षेत्र में महिलाओं के शौचालय, पार्किंग व अन्य जनोपयोगी सुविधाओं का अभाव होने से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त वर्णित आबकारी भवन काफी जर्जर अवस्था में है जिसको जनोपयोगी बनाने के लिए नगर निगम महापौर ने महासंघ प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष किशन गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद भारती श्रीवास्तव, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, नकुल खंडेलवाल, कमल गंगवाल, प्रवीण जैन, सीए विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678
