अजमेर 6 अप्रेल। स्वामी काम्पलेक्स स्थित प्रकाशेवेर महादेव मंदिर में हनुमान की प्रतिमा पर चोला चढ़ाकर हनुमान चालिसा का पाठ व महा-आरती का आयोजन कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
दिलीप चंदनानी ने बताया कि काम्पलेक्स में मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चोला चढ़ाकर महा-आरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कंवल प्रकाश, केशव नाथ, सुरेश ताराचंदानी, नरेन्द्र देवनानी, हरीश हरचंदानी नरेन्द्र लालवानी, राकेश दुलानी सहित दुकानदार उपस्थित थे। मंदिर में पूजा अर्चना पंडित द्वारका प्रसाद ने कराई।
दिलीप चंदनानी
8079053535
