अपने लिए तो सभी कार्य करते है परमार्थ के लिए जो करे वही सच्ची सेवा है-शिवरतन मूंदड़ा

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
केकड़ी 8 अप्रेल(पवन राठी)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के नवीन पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह आज शुक्रवार को साय 4 -15 बजे अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित मंगलम गार्डन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ । शाखा अध्यक्ष महेश मंन्त्री ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा उपस्थित रहै।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय संयोजक शाखा विस्तार राजस्थान मध्य प्रांत आनंद सिंह राठौड़ की ।
मुख्य अतिथि उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने लिए तो सभी कार्य करते है परमार्थ के लिए जो कार्य करता है वही सच्ची सेवा है,कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि परिषद का उद्देश्य सम्पन्न व उच्च पदासीन व्यक्तियों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों वाली संस्था से जोड़ना ह क्योकि उच्च वर्ग पाश्चात्य संस्स्कृति वाली संस्थाओं की तरफ आकर्षित होते है,अतः भारत विकास परिषद संस्क्रति व संस्कार पर जोर देती है।
है कार्यक्रम में नवीन दायित्वधारी अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव व कोषाध्यक्ष भगवान स्वरूप माहेश्वरी को एवम नवीन कार्यकारणी सदस्यो प्रकल्प प्रभारियों को व शाखा में जुड़े 25 नवीन सदस्यो को कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद सिंह राठौड़ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई । परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही हाल ही बने परिषद के विकास रत्न गोपाल वर्मा का भी मंचासीन अथितियो के द्वारा स्वागत किया गया । प्रांतीय कार्यकारणी में केकड़ी शाखा से केलाश चंद जैन प्रांतीय संयोजक सरल सामूहिक विवाह , एवम सर्वेश विजय को प्रांतीय सयोजक स्वास्थ्य योग शिविर के रूप में मनोनीत किया गया । निवर्तमान शाखा सचिव रामधन प्रजापत ने गत सत्र में आयोजित गतिविधियों का वर्णन किया और निवर्तमान कोषाध्यक्ष विमल कोठारी ने गत सत्र का आय व्यय का ब्योरा प्रतुत किया । नवीन अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रिम कार्यक्रमो को पूर्ण रूप से आयोजित करवाने के लिए सदेव तत्पर रहेंगे दायित्व ग्रहण समारोह में परिषद के सदस्य व मातृ शक्ति उपस्थित रही । कार्यक्रम का मंच संचालन रामधन प्रजापत ने किया।

error: Content is protected !!