8 तारीख शनिवार को अपने वार्षिक उत्सव में फ्लाइंग बड्रर्स सोसाइटी द्वारा संस्था सदस्यों के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
संस्थापक अध्यक्ष अम्बिका हेड़ा ने बताया कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में मानव, शरीर के साथ-साथ मानसिक बीमारियों का भी शिकार हो रहा है। खुशहाल जीवन के लिए मानव के शरीर का स्वस्थ रहना जितना जरूरी है उतना ही आवश्यक है मस्तिष्क का स्वस्थ रहना।
मस्तिष्क स्वस्थ होगा तभी मनुष्य अपने जीवन के निर्णय पूरी समझ के साथ ले सकेगा। अगर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तो व्यक्ति दिनभर चिड़चिड़ा महसूस करेगा।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फ्लाईंग बर्ड्स द्वारा अपनी संस्था की सदस्यों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्यावर से मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता प्रान्जुल सोमानी ने सदस्यों को मानसिक स्वास्थ्य क्या है, क्यों महत्वपूर्ण है और मानसिक स्वास्थ्य विकार, चिंता, अवसाद (डिप्रेशन), बाइपोलर डिसऑर्डर, ईलिंग डिसऑर्डर के बारे में सदस्यों को जानकारी दी।
संस्था सदस्यों ने बड़ी तादाद में कार्यशाला का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन नेहा अरोड़ा द्वारा किया गया। शिल्पा डागा-कोमल नवाल द्वारा ओम उच्चारण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। उपाध्यक्ष मोना बाकलीवाल द्वारा अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
एक्टिविटी हेड पूर्णिमा मालू द्वारा संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। कार्यकारिणी सदस्यों को टाइटल दे सम्मानित किया गया।
मीलि बाहेती, सोनू लखोटिया, दीपा हेडा , सुमन भाटी, अलका शर्मा, सीमा माहेश्वरी, पारूल भार्गव, अंजना नवाल, सुधा अजमेरा, संगीता सोमानी, उर्मिला सोमानी, कविता सोमानी, पूर्वी गर्ग, पूर्णिमा मंत्री, नमिता खण्डेलवाल, रितू मुरक्या को उनके सराहनीय योगदान के लिए आभार स्वरूप मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष अंजू जाजू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पेश कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
अम्बिका हेडा
( संस्थापिका अध्यक्ष )