गोपाल वर्मा बने प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव

केकड़ी 9 अप्रैल (पवन राठी)अखिल भारतीय रेगर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कजोड़ मल मुंडोतिया ने सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक केकड़ी निवासी गोपाल लाल वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रचार प्रसार सचिव नियुक्त किया है।
वर्मा को संगठन हित मे कार्य करने को निर्देशित किया गया है।
गौर तलब है कि विगत दिनों ही गोपाल लाल वर्मा को पीड़ितों व असहायों की सेवार्थ उनके द्वारा प्रदत्त योगदान के लिए भारत विकास परिषद द्वारा उनको विकास रत्न की उपाधि से नवाजा गया है।

error: Content is protected !!