रविवार । कला मंज़र संस्था और पंख जाग्रति केंद्र द्वारा सयुंक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कच्ची बस्ती के उन बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनके माता पिता कचरा बीनने व बेलदारी का काम करते है। पंख पाठशाला की निर्देशिका कविता सक्सेना ने बताया कि यहां इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। कला मंज़र संस्था ने अपने प्रतिभा खोज अभियान के तहत इन बच्चों को सांस्कृतिक मंच उपलब्ध करवाया और ड्रॉइंग व स्टेशनरी का सामान वितरित किया। कला मंज़र संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना जी ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि उसके इस अभियान के दौरान जो भी प्रतिभशाली बच्चे मिल रहे हैं उनकी निरन्तर प्रस्तुतियां करवाई जाए व उन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिलवाया जाए ताकि वे आपनी कमियों को दूर कर सकें।
कला मंज़र संस्था की संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुछ उभरते हुए बाल कलाकारों को भी आमंत्रित किया जिन्होंने इन बच्चो के मनोबल को बढ़ाने हेतु मनमोहक प्रतुतियाँ दीं। अतिथि बाल कलाकारों में चार्वी खंडेलवाल,हिमाक्षी खंडेलवाल,पीयूष गुरबानी, सोमांश सपना मित्तल,अक्षिता गौतम, रुही गौतम को आमंत्रित किया गया। बस्ती के जिन बच्चों ने सांस्कृतिक प्रतुतियाँ दीं उनके नाम इस प्रकार हैं पायल,रेखा,सीता,विक्रम,राहुल,रोहित,राजवीर। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सक्सेना जी व ममता शर्मा जी उपस्थित रहे।
