केकड़ी 20 अप्रैल (पवन राठी) राजस्थान ब्राह्मण महासभा केकड़ी द्वारा अपने आराध्य देव भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी ।
संगठन के केकड़ी अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंती पर विविध आयोजन होंगे ।
इनमें 22 अप्रैल को सायं 5:15 पर वाहन रैली नगर पालिका परिसर से निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण के उपरांत सावर रोड स्थित परशुराम सर्किल पर पहुंच संपन्न होगी। दीपदान हनुमान चालीसा एवं भगवान परशुराम की महाआरती
————————————
22 अप्रैल को वाहन रैली समापन के बाद सायंकाल 11:00 सौ दीपदान किया जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा उसके बाद महाआरती की जाएगी ।
शोभायात्रा 23 अप्रैल को सांय 3:15 पालिका परिसर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर शोभायात्रा बीजासन माता मंदिर पहुंच संपन्न होगी।
इसके बाद होटल वृंदा में समाज बंधुओं के स्नेह भोज का आयोजन होगा।