हेल्पिंग हैंड्स ने मनाया मातृ दिवस

अजमेर 14 मई अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को वार्ड 68 की पार्षद अनीता चौरसिया कि कि हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा बाबा जी की नसिया में महापौर ब्रजलता हाड़ा के सानिध्य में 75 वर्ष की उम्र से ज्यादा 25 महिलाओं को शाल ओढ़ाकर, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया मातृ दिवस समारोह को बोर्ड पूर्व सचिव स्नेह लता शर्मा, डॉक्टर नलिनी बाघ मोनिका लोढा डॉ उमा चतुर्वेदी आराधना भार्गव एडवोकेट विनता राठौड़ ने उद्बोधन किया इस अवसर पर मनीष चौरसिया रिखाव सुराणा अदिति पीयूष राजीव हर्षिता भूमि मनीषा सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।।

error: Content is protected !!