अजमेर, 20 मई। सर्वादय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में “स्वाध्याय महायज्ञ सर्वोदय शिविर” का
उद्घाटन शनिवार को श्रेष्ठी कमलजी-इंद्राजी, मेहा जी कासलीवाल परिवार द्वारा किया गया। शिविर में स्वाध्याय सारथी श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर के सुयोग् विद्वत्श्री अंकितजी शास्त्री राहतगढ़ एवं विद्वत्श्री अभिषेक जी शास्त्री पपौरा से आये हैं। अंकित जी ने आज जिनेन्द्र देव के दर्शन से मिलने वाले फल के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी में कुलपरंपरा नहीं, अपितु विचार रोपना चाहिये, तभी लोग धर्म से बरबस जुड़ सकेंगे। आपने बताया कि देव दर्शन से पापकर्म रुक जाता है। पापकर्म संक्रमित होकर पुण्य रूप में आने लगता है। अभिषेक जी ने बच्चों की पाठशाला लगाई, जिसमें ऐशना, चहित, निराली सहित क़रीब दर्जन भर बच्चों ने भाग लिया।
इससे पूर्व श्रेष्ठी पारसजी, शांताजी निकुंज, वर्षा, अनुज, विनिता, अक्षत, सयुज, अस्मित, मायरा पाटनी परिवार ने झंडारोहण किया तथा श्रेष्ठी राजेन्द्रकुमार, अजय कुमार-साधना, विजय कुमार- सविता, अनिमेष, दृष्टि, आदित्य, नैवेधा दनगसिया परिवार ने शास्त्र भेंट किये। साथ ही आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर द्वीप प्रज्वलित किया।
शिविर में पदमकान्त- तारा गदिया, सुशील-आशा दोसी, अभय- मधु जैन, छीतर गदिया, वीरेंद्र- संगीता पाटनी, अशोक-अनामिका सुरलाया, अनिल-अंजू पाटनी, मनीष-रेणु पाटनी, अनिल-अनिता गंगवाल, दिनेश -साधना पाटनी, सुभाष-गुणमाला गंगवाल, दीपक पाटनी, सत्यनारायण-मुन्नी सौगानी, नवीन पाटनी, महेश गंगवाल, विवेक पाटनी, रेणु सौगानी सहित क़रीब 50 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।
जिनालय समिति के मंत्री ने बताया कि विद्वान पंडितजी के सानिध्य में सर्वार्थसिद्धि, बच्चों की पाठशाला, नैतिक एवं व्यक्तित्व विकास के सूत्र, छहढाला पर नित्य सवेरे 6 बजे से कार्यक्रम आरंभ होंगे। आज के कार्यक्रम का संचालन विनय गदिया एवं सुभाष पाटनी ने किया।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर।
फोन – 9829215242