अजमेर | भीषण गर्मी को देखते हुए मां सावित्री बाई फुले महिला सैनी संस्थान द्वारा गौसेवा के तहत 25 पानी की टंकियों का निशुल्क वितरण किया गया पानी की टंकी में भीषण गर्मी के दौरान गोवंश हेतु पानी भरने व सफाई रखने की जिम्मेदारी भी दी गई संस्था के अध्यक्ष शारदा मालाकार ने बताया कि टंकीयो का वितरण शुभारंभ तेजाजी के मंदिर भोपों का बाड़ा अजमेर वार्ड संख्या 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष पूनम तवर,राकेश कुमार, लक्ष्मी तुनवाल,श्यामसुंदर टाक,भंवर लाल,अमर चंद,आशा तुनवाल,बीना आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे |
