पुलिस कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा पुरसुकून सम्पन्न

अजमेर। पुलिस कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा रविवार को 2 बजे से 4 बजे तक जिले के 132 परीक्षा केन्द्रों पर शांन्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि जिला पुलिस के आला अधिकारियों पर एसीबी की काली नजर पड़ जाने के बाद इस लिखित भर्ती परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था, वहीं आईजी अनिल पालीवाल ने आरोपी नोडल अधिकारी निलंबित एएसपी लोकेश सोनवाल की जगह कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह को नोडल इंचार्ज बनाया था, जिनकी देखरेख में कांस्टेबल लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए अजमेर शहर में 94 केन्द्र बनाए गए, जिन पर 32 हजार 114 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा के मद्देनजर जीआरपी पुलिस मुस्तैद रही। रेलवे पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक भी अभ्यर्थी ट्रेन की छत पर नहीं चढ़ सका, वहीं दूसरी ओर रोडवेज की बस और सिटी बसों पर भीड़ चढ़ी रही। रेलवे स्टेशन पर चलती गाडी में चढते युवा अपनी जान जोखिम में डालते रहे, लेकिन उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं था।
error: Content is protected !!