जैन सोशल ग्रुप क्लासिक द्वारा एक और एतिहासिक सेवा कार्य
जैन सोशल ग्रुप क्लासिक द्वारा एक नारियल बधारने की मशीन आज छतरी योजना स्थित शमशान स्थल पर लगाई गई संस्थापक अध्यक्ष श्री मुकेश करनावर ने बताया की ग्रुप के पूर्व उपाध्यक्ष स्व श्री रवि जी भंडारी की स्मृति में उनके परिवार भाई श्री हेमंत भंडारी पुत्र श्री सिद्धार्थ भंडारी श्री मति सुषमा भंडारी द्वारा भेट की गई
शमशान स्थल पर निर्माण कार्य अजमेर नगर निगम की पार्षद श्रीमति रूबी जैन द्वारा करवाया गया ग्रुप की तरफ से पार्षद रूबी जैन एवं भंडारी परिवार को बहुत बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद जिन्होंने इस नेक कार्य में सहयोग दिया
समस्त क्लासिक परिवार के सदस्यगण धन्यवाद ज्ञापित करता है
रूबी जैन
9950760600