पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यों के साथ संपन्न होगा समारोह
लायंस क्लब अजमेर आस्था का लायनेस्टीक ईयर 2023.24 का पद स्थापना समारोह आज रविवार,दिनांक 9 जुलाई 2023 को सांय 7.30 बजे से लायंस भवन वैशाली नगर पर आयोजित किया गया है जिसमे पद स्थापना अधिकारी लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रथम उप प्रांतपाल कुचामन सिटी निवासी लायन श्यामसुंदर मंत्री कार्यकारिणी सदस्यों को उनके पद का बोध कराते हुए शपथ दिलाएंगे साथ ही समारोह के मुख्य वक्ता उप प्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर जी गर्ग क्लब से जुड़ने जा रहे नए सदस्यो को शपथ दिलाएंगे एवम मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी एवम लायन पदम चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर पद स्थापित अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ द्वारा वर्ष पर्यन्त पीड़ित मानव एवम जरूरतमंद व्यक्तियो की सहायतार्थ सेवा कार्य संपन्न कराए जाएंगे
इस अवसर पर माइक्रो, कैबिनेट,अन्य क्लब्स के पदाधिकारी सहित लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य के साथ आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे|
*मनीष पाटनी,अजमेर*