भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलवे द्वारा सरहिंद-नांगल डेम, चंडीगढ-सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, अम्बाला-बठिण्डा एवं अम्बाला-दिल्ली रेलखण्डों के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है ।
अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित हुई है :-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर दिनांक 10.07.2023 को रद्द
2. गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ दिनांक 11.07.2023 को रद्द
3. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती दिनांक 11.07.2023 को रद्द
4. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर दिनांक 10.07.2023 को रद्द
5. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर दिनांक 11.07.2023 को रद्द

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 09.07.23 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अम्बाला तक संचालित अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-दौलतपुर चौक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द|
2. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा का दिनांक 10.07.23 को दौलतपुर चौक के स्थान पर अम्बाला स्टेशन से संचालन अर्थात् यह रेलसेवा दौलतपुर चौक-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द ।
3. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेल सेवा दिनांक 10.07.2023 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा फुलेरा तक संचालित अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!