भोपो का बाड़ा शिव मंदिर में होगा शहर के शिव भक्तों के लिए महादेव का रुद्राभिषेक
अजमेर। सावन मास की शिवरात्रि के मौके पर शनिवार को श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से शिव मंदिर भोपों का बाड़ा में शनिवार रात 8.30 बजे रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भोलेनाथ के 151 किलो गन्ने के रस, गंगा एवं पुष्कर जल सहित अन्य द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा। गन्ने के ताजा रस से अभिषेक हो, इसके लिए मौके पर श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से गन्ने का रस निकालने की मशीन लगाई जाएगी । यही ताजा रस शिव भक्तों को अभिषेक के लिए दिया जाएगा। इसके साथ बिल्व पत्र, इत्र, गुलाब जल, गंगाजल और पुष्कर राज का जल भी शिवभक्त अर्पण कर सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि हाल ही में पुष्कर में हुई ब्रह्म शिवमहापुराण में पं. प्रदीप मिश्रा ने मास शिवरात्रि पर शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक करने की बात कही थी। इसलिए यह सार्वजनिक आयोजन शहर के शिव भक्तों के लिए किया जा रहा है। यह आयोजन शिव भक्तों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क है। रुद्राभिषेक अनुष्ठान पं.विष्णु दाधीच के आचार्यत्व में पूर्ण करवाया जाएगा। अंत में आरती, पुष्पांजलि कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में विनोद गढ़वाल, अरुण तुनवाल, रूपचंद सोलंकी, श्याम सुंदर टांक, उमेश टांक, गणेश पिलानिया, टीकम शर्मा, प्रकाश महावर, कुशाल मेघवंशी, तुषार यादव, भानु भाटी, सुरेश सोनी, विकास महावर एवं परमेश्वर भाटी सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।