प्रशासन गांवों के संग अभियान कार्यक्रम

अजमेर। अजमेर जिले में आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी 2013 तक आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विभिन्न पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निम्न निर्धारित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शिविर आयोजित होंगे।

जवाजा पंचायत समिति
ब्यावर उपखंड की पंचायत समिति जवाजा में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बलाड़, 11 को खेड़ाकंला, 12 को नाई कंला, 14 को जालिया प्रथम, 15 को जवाजा, 16 को बराखन, 17 को ब्यावर खास, 21 काबरा, 22 टॉडगढ़, 23 देलवाड़ा, 24 राजियावास, 27 गोहाना, 29 रूपनगर, 30 देवाता तथा 31 जनवरी को सूरजपुरा में शिविर लगेंगे।
एक फरवरी को नूंद्रीमेंद्रतान, 2 को मालातों की बेर, 4 रावतमाल, 5 सरवीना, 6 नूंद्रीमालदेव, 8 सुहावा, 9 अतीतमंड, 11 लोटियाना, 12 आसन, 13 दुर्गावास, 14 मालपुरा, 15 सुरडिय़ा, 16 तारागढ़, 18 बामनहेड़ा, 19 कोटड़ा, 20 बड़कोचरा, 21 बन्जारी, 25 सरमालिया, 27 किशनपुरा तथा 28 फरवरी नरबदखेड़ा में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

किशनगढ़ (सिलोरा) पंचायत समिति
किशनगढ़ उपखंड की सिलोरा पंचायत समिति में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय खातोली, 11 बरना, 13 सलेमाबाद, 14 भदूूण, 16 पींगलोद, 17 कुचील, 21 जाजोता, 22 पनेर, 28 सिनोदिया, 29 काढ़ा, 30 जनवरी को तिलोनिया में शिविर लगेंगे।
दो फरवरी को नोसल, 4 को कोटड़ी, 5 मालियों की बाड़ी, 6 को थल, 8 हरमाड़ा, 9 डीडवाड़ा, 10 करकेड़ी, 11 नवां, 12 टिकावड़ा, 13 बोहारू, 14 नलू, 15 त्योद, 18 सुरसुरा, 20 बांदरसींदरी, 21 पाटन, 22 अमरपुरा, 23 रलावता, 25 रूपनगढ़, 27 सरगांव तथा 28 फरवरी को सिलोरा में शिविर लगेगा।

अंराई पंचायत समिति
किशनगढ़ उपखंड की अंराई पंचायत समिति में 15 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय देवपुरी, 17 सांदोलिया, 21 भोगादीत, 22 आकोदिया, 24 को मंडावरिया, 30 को गोठियाना तथा 31 जनवरी को छोटा लांबा में शिविर लगेंगे।
इसी पंचायत समिति में 3 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय सिरोंज, 5 दादिया , 12 को ढसूक,16 कटसुरा, 17 भामोलाव, 19 अंराई, 20 कालानाड़ा तथा 21 फरवरी को जिरोता में शिविर लगाए जाएंगे।

केकड़ी पंचायत समिति
केकड़ी पंचायत समिति में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय सावर, 11 सरसड़ी, 12 लसाडिय़ा, 13 जूनिया, 14 भराई, 15 कालेड़ा कृष्णगोपाल, 16 मेवदाकंला, 17 सलारी, 22 देवगांव, 24 बघेरा, 28 कणोज, 29 सदारा, 30 टांकावास व 31 जनवरी को धूंधरी में शिविर लगेंगे।
1 फरवरी को खवास, 4 फरवरी को आलोली , 5 पारा, 6 गुलगांव, 7 घटियाली, 8 चीतिवास, 11 गोरधा, 12 कुशायता, 13 गिरवरपुरा, 15 बाजटा, 16 कालेड़ा कंवरजी, 19 पीपलाज, 20 मेहरूकंला, 21 प्रान्हेड़ा, 22 कादेड़ा, 25 भीमड़ावास तथा 26 फरवरी को मोलकियां में शिविर लगेंगे।

मसूदा पंचायत समिति
मसूदा पंचायत समिति में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बेगलियावास, 11 लोडियाना, 12 नंदवाड़ा, 13 जालिया द्वितीय, 17 कानाखेड़ा, 21 किराप, 22 रामगढ़, 23 मोयणा, 24 दौलतपुरा द्वितीय, 27 शेरगढ़, 28 लूलवा, 29 सथाना तथा 30 को श्यामगढ़ तथा 31 जनवरी को धोलादांता में शिविर लगेंगे।
एक फरवरी को हरराजपुरा, 5 जीवाणा, 6 खरवा, 7 सिखरानी, 9 पीपलाज, 11 दौलतपुरा प्रथम, 12 हनुतिया, 13 बरल द्वितीय, 15 झाक, 18 देवमाली, 19 देवास, 20 जामोला, 21 अंधेरी देवरी, 22 सतावडिय़ा, 23 बाड़ी, 26 मोयला तथा 28 फरवरी को मसूदा में शिविर लगाए जाएंगे।

भिनाय पंचायत समिति
पंचायत समिति भिनाय में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय धांतोल, 11 लामगरा, 12 बडग़ांव, 13 सोबड़ी, 15 बड़ली, 17 कंराटी, 22 सिंगावल, 23 राममालिया, 24 देवलियाकंला, 27 नागोला 28 बांदनवाड़ा, 29 छछूंदरा, 31 को बूबकिया में शिविर लगेंगे।
एक फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय कनईकंला, 2 को पड़ांगा, 6 राताकोट, 8 चापंानेरी, 10 कुम्हारिया, 14 पाड़लिया, 15 केरोट, 16 एकलसिंगा, 19 गुड़ाखुर्द, 23 नांदसी, 27 भिनाय में शिविर लगाए जाएंगे।

श्रीनगर पंचायत समिति
श्रीनगर पंचायत समिति में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बीर, 11 बूबानी, 12 गगवाना व बिठूर, 13 अजयसर, 14 गोडियावास, 15 कायड़, 16 बबायचा व राजगढ़, 21 नारेली, 22 गेगल, 23 नरवर व भवानीखेड़ा, 27 भूडोल व राजोसी, 28 दांता व नांदला, 29 कायमपुरा, 30 ऊंटड़ा तथा 31 जनवरी को अरड़का में शिविर लगेंगे।
एक फरवरी को रसूलपुरा व बाघसुरी, 2 रामनेर की ढाणी, 4 साम्प्रोदा, 5 चाचियावास, 6 न्यारा, 8 लोहरवाड़ा, 10 भटियानी, 11 झड़वासा, 12 कानाखेड़ी 13 दिलवाड़ा, 14 लवेरा, 16 ढाल, 18 कानपुरा, 20 सनोद, 21 तिलाना, 22 तिहारी, 23 रामसर, 25 फारकिया, 26 मावसिया, 27 देराठू तथा 28 फरवरी को श्रीनगर में शिविर लगेंगे।

पीसांगन पंचायत समिति
पीसांगन पंचायत समिति में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय मकरेड़ा, 11 केसरपुरा, 13 नागेलाव, 14 डोडियाना, 15 रामपुरा डाबला, 17 बुधवाड़ा, 21 दांतड़ा, 22 कालेसरा, 24 गोविंदगढ़, 29 करनोस, 30 गोला तथा 31 जनवरी को जेठाना में शिविर लगेंगे।
इसी पंचायत समिति में 2 फरवरी को मांगलियावास, 3 भटसूरी, 4 लामाना, 5 लीड़ी, 7 ब्रिक्चियावास, 9 भगवानपुरा, 19 पगारा, 25 पिचोलिया तथा 26 फरवरी को पीसांगन में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

error: Content is protected !!