– मामले को लेकर सदन के अंदर और बाहर विधायक संयम लोढ़ा और देवनानी के बीच हुई तीखी बहस
देवनानी ने कहा की कांग्रेस चुनावी साल में युवाओं को भ्रमित करने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है जिसमे संयम लोढ़ा बखूबी अभ्यस्त है। हकीकत में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों का एबीवीपी संगठन से कोई तालुक नहीं है। देवनानी ने कहा की एबीवीपी नैतिक मूल्यों के विस्तार, सामाजिक समरसता और राष्ट प्रथम की भावना से काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी गतिविधियां सिर्फ छात्रसंघ चुनाव तक ही सीमित नहीं है बल्कि वर्षपर्यंत सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभाता है और समाज को आदर्श युवा पीढ़ी देने के निर्माण में अपनी भूमिका निभाता हैं।
देवनानी ने कहा की प्रदेश के युवा कांग्रेस से बुरी तरह से बौखलाए हुए है और उससे बेहद आक्रोशित है जिसके चलते कांग्रेस इस तरह की ओछी और झूठे आरोप लगाकर संगठन को बदनाम करने की साजिश रच रही है। हकीकत तो यह भी है कि मंगलवार को अजमेर में युवाओ की ओर से होने वाले आरपीएससी के महाघेराव आंदोलन से सरकार घबराई हुई है।