रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल ने माह जुलाई मे यात्री सुरक्षा के लिए किये कई उत्कृष्ट कार्य

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अजमेर मण्डल ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ जुलाई 2023 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में समर्पण और दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रेलवे सुरक्षा बल ने अपने आदर्श वाक्य “सेवा ही संकल्प ” के साथ लंबे समय से अभियानों पर काम कर रही है और विभिन्न अभियानों के तहत रेलवे और रेल यात्रियों को भिन्न-भिन्न तरीकों से सेवा प्रदान कर रही है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ के मार्गदर्शन तथा मण्डल सुरक्षा आयुक्त अजमेर मण्डल श्री अमिताभ के कुशल निर्देशन मे रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल द्वारा कई उत्कृष्ट कार्य किये गये जो इस प्रकार है :-
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों के लिए बनी देवदूतः-
• रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण अलर्ट एवं मुस्तैदी के साथ डयूटी करते हुए ऐसे यात्रियों की जो जल्दबाजी मे गाडी मे चढते समय पैर फिसल जाने से गाडी व प्लेटफॅार्म के बीच में गिर गये जिन्दगी मौत के बीच जुझने लगे उसी दौरान देवदूत बनकर अपनी जान की परवाह किये बिना माह जुलाई मे 01 महिला की जान बचाकर उसको नई जिन्दगी दी। इसी तरह इस वर्ष कुल 04 मामलों मे 02 पुरूष व 02 महिला यात्रियों की जान बचाकर उन्हे एक नई जिन्दगी देने मे सफल रही ।
• रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए विशेष अभियान चलाकर माह जुलाई मे 09 नाबालिग बालक व 06 बालिकाओं को व इस वर्ष में कुल 72 नाबालिग बच्चों व 26 बालिकाओं जो यात्रा के दौरान अपनों से बिछड़ गये थे, उनको सकुशल परिजनों/एनजीओं/पुलिस के माध्यम से पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अतिरिक्त जुलाई माह मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ियों व रेल परिसर मे यात्रियों के भूलवश छूट गये सामान के 21 मामलों मे 03.29 लाख रूपये के सामान के साथ ही इस वर्ष कुल 335 मामलों मे 53.10 लाख रूपये मूल्य का सामान यात्रीयों को सुपुर्द किया गया।

पेज 1 ….

• आज के समय मे जहां एक तरफ बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बेघर कर देते है और बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाते है वहीं सेवा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए इन असहाय बुजुर्गो की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। माह जुलाई मे रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल ने रेल क्षेत्राधिकार मे विशेष अभियान चलाकर ऐसे मानसिक/विक्षिप्त बीमार असहाय कुल 18 व इस वर्ष कुल 115 पुरूष व महिलाओं को चिकित्सा सहायता प्रदान कर मानवता की मिसाल पेश की है।
• रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपनी डयूटी पूर्ण अलर्ट एवं मुस्तैदी के साथ करते हुए वर्ष 2023 मे कुल 02 मामलों मे 2.55 लाख रूपयें की अवैध मादक पदार्थ तस्कर पकडकर कुल 01 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुकी है। यात्री भय मुक्त यात्रा कर सके इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल ने अपराध रोकथाम हेतू विशेष टीमों का गठन किया जिसने कार्यवाही करते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के क्षेत्राधिकार मे माह जुलाई मे अलग-अलग सवारी गाड़ी/स्टेशनो पर यात्रियों की भीड़ मे जेब तराशी/चोरी का प्रयास कर रहे 14 आरोपियों को पकडा व इस वर्ष कुल 58 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही हेतू संबंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया जहां आरोपीयों के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुका है। नशा मुक्त भारत की और कदम बढाते हुए माह जुलाई मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न सवारी गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशनो पर 01.05 लाख रूपये की अवैध शराब के साथ इस वर्ष कुल 22 मामलों मे 4.38 लाख रूपयें की अवैध शराब पकडकर कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुकी है। साथ ही अवैध टिकट दलालों पर शिकंजा कसते हुए माह जुलाई मे 03 आरोपियों का पकड़कर 468823/ रूपये की टिकट बरामद की तथा इस वर्ष अब तक 49 मामलों मे कुल 66 अवैध टिकट दलालों को पकडकर कुल 11.82 लाख रूपये की अवैध टिकट बरामद कर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा चुकी है। कुशल निर्देशन का ही परिणाम है कि आज रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल दिन प्रतिदिन अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी के साथ साथ विभिन्न अभियानों के माध्यम से यात्रियों की मदद करते हुए यात्रा को सुविधाजनक बनाने मे सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक,
अजमेर

error: Content is protected !!