लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नागफानी स्थित मंदिर में स्थापित कबूतर शाला में क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के सहयोग से पक्षियों के लिए चुग्गे की व्यवस्था की गई
क्लब सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि इस कबूतर शाला में पक्षियों के लिए स्पेशल घरौंदा बनाया गया है जिसमे बड़ी संख्या में कबूतर निवास करते है एवम पक्षियों के लिए समय समय पर क्लब सदस्यो एवम् अन्य जीवदया प्रेमियों के सहयोग से चुग्गे जिसमे मक्की ज्वार बाजरा आदि की व्यवस्था की जा रही है
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने सेवा सहयोगी खटोड़ परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर संपत सिंह जैन,विमलेश जैन,कमला देवी जैन, मंजू जैन, मधु जैन मोजूद रहे
*मनीष पाटनी,अजमेर*
