– संगठन महामंत्री ने कहा कि हम एक परिवार की तरह पार्टी का कार्य करते है।
और भारत एक जीता जागता राष्ट्र पुरुष है-
– उत्तर विधानसभा की बूथ विजय संकल्प बैठक में रखा जीत का रोड मैप
अजमेर 14 अगस्त। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने अपने अभियान को तेज कर दिया है । सोमवार को संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र की बूथ विजय संकल्प बैठक ली। फॉयसागर रोड स्थित निजी होटल में आयोजित बैठक में संगठन महामंत्री ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 193 बूथ अध्यक्षों, बूथ महामंत्रियों, बूथ प्रभारियों एवं 41 शक्ति केंद्र संयोजकों सहित चारों मंडलों के प्रमुख पदाधिकारियों सहित जिला पदाधिकारी एवं पार्षदगणों के साथ बैठक की।
बैठक में संगठन महामंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया और उन्हें जीत के मंत्र दिए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि ‘‘बूथ जीता-चुनाव जीता’’ के मंत्र के साथ सभी अपने अपने स्तर की जिम्मेदारियों को संजीदगी के साथ पूरा करें और सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करें।
बैठक में संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लाभार्थियों के साथ नियमित संवाद करने और अब तक योजनाओं से वंचित रहे लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए भी कहा। उन्होनें कहा कि भारत का सांस्कृतिक पुनरुत्थान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मैं हो रहा है। बैठक में कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर आक्रामक रणनीति अपनाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ विभाजन विभीषिका पर आधारित लघु फिल्म को भी देखा और बंटवारे के दर्द को झेल चुके परिवारों के साथ साझा करने के लिए भी कहा। संगठन महामंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में विभाजन का दिन याद करके हर भारतीय का मन दर्द से सिहर उठता है। भारत का विभाजन विश्व की सबसे बड़ी मानव विस्थापन और पलायन की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक है, जिसमे लाखों लोगों को मृत्यु और दूसरी अन्य अमानवीय पीड़ा सहन करनी पड़ी थी।
उन्होनें कहा कि उन वीर सपूतों को नमन करें, जिन्होंने ‘विभाजन की विभीषिका’ को झेली है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा
बैठक में संगठन महामंत्री ने अजमेर उत्तर से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में तालिया बजाकर उनका स्वागत किया और युवा कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में जयकिशन पारवानी, देवीलाल जांगीड़, भगवान सिंह, प्रताप मनवानी, रघुनाथ सिंह राजावत, श्याम सुन्दर जोशी, रामगोपाल चौहान, जातवेद सोनी, अशोक शर्मा, दयाल सवासियां, सत्येन्द्र शर्मा, सुलोचना शुक्ला, कृष्ण कुमार टांक आदि शामिल थे।
बैठक में प्रदेश मंत्री व अजमेर संभाग सह प्रभारी विजेंद्र पुनिया ने सभी कार्यकर्ताओ से परिचय किया और उनको बूथ को कैसे मजबूत किया इस पर चर्चा की एवं कार्यकर्ताताओं से कहा कि वे प्रत्येक बूथ पर 10 कलम के चित्र बनवाने है हर बूथ पर दो वाहस्ट्स एप ग्रुप बनावे।
बैठक में पधारें सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा झण्डो का वितरण कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला मंत्री राजेश शर्मा ने किया। बैठक में संगठन प्रभारी बीरदेव सिंह, सांसद भागीरथ चौधरी, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, उप महापौर नीरज जैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला मंत्री योगेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सतीश बंसल, प्रकाश बंसल, दीपेन्द्र लालवानी, महेन्द्र जादम, मण्डल महामंत्री रचित कच्छावा, सुभाष जाटव, अरविन्द पाराशर, विक्रम सिंह राठौड़, अनिल नरवाल, पंकज शैली, मुकेश सोनी, हेमेन्द्र जैन, संतोष मेघवंशी पार्षद अजय वर्मा, रूबी जैन, रमेश चेलानी, प्रतिभा पाराशर, शमशेर सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, हनुमान महाराज, सलीम मोहम्मद, फरहाद सागर आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।