अग्रवाल समाज महिला शाखा अजमेर का लहरिया तीज महोत्सव 16 अगस्त बुधवार को

अग्रवाल समाज महिला शाखा अजमेर का लहरिया तीज महोत्सव 16 अगस्त बुधवार को
आज दिनांक 14 अगस्त 2023 – अग्रवाल समाज महिला शाखा का लहरिया तीज
महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 16 अगस्त बुधवार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ
लॉयन्स भवन, वैषाली नगर, अजमेर में आर.के हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. सीमा
गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, संरक्षिका राधिका अग्रवाल व अध्यक्ष अनिता बंसल
की अध्यक्षता में लहरिया तीज महोत्सव दोपहर 2ः30 बजे से मनाया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महासचिव माधुरी कन्दौई व सुषमा अग्रवाल ने बताया कि
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहरिया तीज महोत्सव मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में नृत्य, गायन, लहरिया क्वीन, केटवॉक आदि प्रतियोगिता आयोजित
की जायेगी। कार्यक्रम की श्रृखंला में अन्य मंनोरजक प्रष्नोत्तरी व गेम्स
भी खिलाये जायेगे। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाऐं भाग लेगी।
कार्यक्रम का समापन महिला शाखा द्वारा निःषुल्क सहभोज के साथ किया
जायेगा।
अध्यक्ष अनिता बंसल ने समाज की सभी महिलाओं को लहरिया व सोलह श्रंृगार के
साथ अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

(अनिता बंसल)
महिला शाखा अध्यक्ष
मो. 8619806012

error: Content is protected !!