महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर दौरा

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा आज अजमेर मंडल के दौरे पर जयपुर- उदयपुर इंटरसिटी से अजमेर स्टेशन पहुंचे और अजमेर स्टेशन का निरीक्षण किया । अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के अंतर्गत महाप्रबंधक ने सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के ई आई टावर का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा ने विजुअल डिस्प्ले यूनिट पैनल, रिले रूम, डीसी ट्रैक सर्किट इंडिकेशन पैनल इत्यादि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। तत्पश्चात महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा ने स्टेशन पर स्थित रेलवे ट्रैक का भी गहन निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत ट्रैक इत्यादि की माप, ट्रैक पॉइंट आदि को देखा तथा संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री पुनीत चावला, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम सहित अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!