विधायक देवनानी और शहर अध्यक्ष ने ली उत्तर विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक वासुदेव देवनानीअजमेर 26 अगस्त। भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए अब युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले तीन दिन का विशेष अभियान चलाते हुए युवाओं के संगठन से जोड़ने का काम करें। देवनानी ने कार्यकर्ताओं से लाइब्रेरी, कॉफी कैफे, जिम, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थल जहां युवा वर्ग एकत्रित होता है वहां उनके बीच में जाकर उन्हें पार्टी की विचारधारा के बारे में बताने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रमों की जानकारी देकर संगठन से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। देवनानी ने कहा कि 29 अगस्त तक चलने वाली सदस्यता अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे अजमेर उत्तर में पूरी तरह से हासिल किया जाएगा। विधायक देवनानी ने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पूरे जोश के साथ कॉलेज कैंपस में पहुंचे और राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों के बारे में उन्हें बताएं। देवनानी ने कहा कि युवा कार्यकर्ता समूह बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में जाकर युवा वर्ग से संवाद करें और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा से जुड़े।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि युवा शक्ति हर मुश्किल काम को आसान बना देती है। ऐसे में युवा कार्यकर्ता इस सदस्यता अभियान को लक्ष्य तक पहुंचने में अहम योगदान निभा सकते हैं। सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश में राजनीति की सूरत बदली है और अब युवा वर्ग भी आगे बढ़कर राजनीति में दिलचस्पी ले रहा है। ऐसे में राष्ट्रीयता और देश प्रथम की सोच रखने वाली भाजपा की विचारधारा से युवा प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला मंत्री राजेश शर्मा, अनीष मोयल, विनीत पारीक, रचित कच्छावा, महेन्द्र सिंह रावत, विवेक िंसंह रावत, मुकुल साहू, कमलेश प्रजापति, विरेन्द्र भाटी, गजेन्द्र शर्मा, जयमल सिंह, चन्द्रभान गुर्जर, मेहुल गर्ग, सौरभ गौड़, लवलेश बंसल, सर्वेश बजाज, कुशाल गोयल, दिनेश खण्डेलवाल, दिनेश अग्रवाल, अनुपम गोयल, अनुज माथुर, अनिल आसनानी, लक्ष्मी यादव, अनिल नरवाल, दुर्गेश भाटी, राजू कुमावत, रोहित भाट, शंकर रावत, रणवीर सिह, हिमांशु वैष्णव आदि मौजूद रहे।