अजमेर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपो का बाड़ा स्थित रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर पर गणपति का भव्य दरबार 500 किलो लिलियम,ऑर्किड,एंथोरियम,ट्यूलिप,डच रोज,जरबरा देसी व विदेशी फूलों से सजाया गया । गणपति के भव्य दरबार में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गणपति की पूजा अर्चना करी।
हर वर्ष की भांति मंदिर प्रांगण में लंबोदर राजा की मूर्ति की स्थापना की गई श्री गणपति सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तुनवाल ने जानकारी दी गई गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य जागरण भजन संध्या में रघुवंशी ब्रदर्स ने शानदार प्रस्तुति दीलंबोदर राजा का भव्य दरबार की महाआरती कर भजन संध्या की शुरुआत की गई
इस अवसर पर संजय तुनवाल,योगेश महावर,विकास महावर,प्रदीप मारोठिया सहित सैकड़ो भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया