अजमेर का गौरव बढ़ाया कलाकार सीमांत ज्योतियाना ने मिला इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड

21 सितंबर 2023 को विश्व शांति दिवस के अवसर पर शांति फाउंडेशन गोण्डा उत्तरप्रदेश द्वारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत की अध्यक्ष श्री मति पिंकी देवी , मुख्य अतिथि अभिमन्यु यादव नेपाल , संयोजक सुनील कुमार पर्यावरण योद्धा के द्वारा अजमेर शहर के चर्चित कलाकार सीमांत ज्योतियाना मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर को “इन्टरनेशनल पीस अवॉर्ड 2023 द्वारा सम्मानित किया गया सीमांत ने बताया की उन्हें ये अवॉर्ड कला संस्कृति, शिक्षा , सामाजिक कार्यों मे सफल भागीदारी के लिए प्रदान किया गया है
सीमांत ज्योतियाना का नाम अब तक 9-10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे दर्ज है और अब वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड मे नाम दर्ज करवाने के लिए प्रयासरत है राष्टीय स्तर की संस्थाओं द्वारा सीमांत को उनके शिक्षा, कला संस्कृति, सामाजिक कार्यों के लिए अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है सीमांत ज्योतियाना की कलाकारी के आमजन से लेकर राजनेता तक कायल हैं वे पीपल की पत्ती पर चित्रण करने के लिए अब “पीपल के पत्ती के चित्रेरे “के रूप मे जाने जाते है ये अवॉर्ड मिलने के बाद ज्योतियाना को अपने मित्रो, शिक्षको व कला शिक्षक डॉ ऋतु शिल्पी, डॉ शेर सिंह जी के द्वारा शुभकामनाएं/बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है इसी के साथ कलाकार सीमांत ने इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड 2023 से सम्मानित करने के लिए शांति फाउंडेशन गोण्डा का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया!

error: Content is protected !!