राजस्थान सरकार और यूएसएआईडी के सहयोग से रूम टू रीड राजस्थान में शुरुआती कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने की अभिरुचि बढ़ाएगा

जयपुर, सितंबर, 2023 – रूम टू रीड इंडिया यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के सहयोग से बच्चों की कहानियों की 27 किताबें प्रकाशित करेगा जो उनके पढ़ने का कौशल बढ़ाएंगी। साथ ही, बच्चों में पढ़ने की आदत डालेंगी। उम्र के हिसाब से उपयुक्त उच्च गुणवत्ता की कहानी की किताबें – हिंदी, वागड़ी और गरासिया भाषा – प्रत्येक में नौ किताबें प्रकाशित करने में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग लिया गया है और एससीईआरटी पूरे राजस्थान के स्कूलों में इनका वितरण करेगा।

राजस्थान सरकार में शिक्षा विभाग (प्राथमिक और माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग और पंचायती राज के तहत प्राथमिक शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने आज जयपुर में एक कार्यक्रम में पुस्तकों का लोकार्पण किया।

यूएसएआईडी में उप मिशन निदेशक अलेक्जेंड्रिया ह्यूर्टा ने कहा, “विकास के बेहतर परिणाम को बढ़ावा देने में शिक्षा का बुनियादी महत्व है। हम जिन बच्चों को सफल जीवनयापन और काम-काज का आवश्यक कौशल देते हैं वे खुद, अपने परिवार, अपने समुदाय और अपने देश की प्रगति के लिए काम कर सकते हैं। यूएसएआईडी के लिए राजस्थान सरकार और रूम टू रीड इंडिया से यह सहयोग खुशी की बात है। इस साझेदारी से राज्य में प्राथमिक कक्षा के बच्चे सीखने का बेहतर परिणाम दे पाएंगे।’’

रूम टू रीड इंडिया की एसोसिएट डायरेक्टर (क्वालिटी रीडिंग मटेरियल) सिम्मी सिक्का ने कहा, ‘‘रूम टू रीड एक लंबे समय से बच्चों के लिए उनकी उम्र के अनुरूप कहानियों की किताबें क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित कर रहा है। यूएसएआईडी के सहयोग से हम अब बाल पाठकों के लिए राजस्थान की मूल भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण कहानियों की किताबें भी तैयार कर रहे हैं। इससे भाषाई भिन्नता का मसला हल होगा।’’

ये किताबें यूएसएआईडी के वित्तीय सहयोग से जारी स्केलिंग-अप अर्ली रीडिंग इंटरवेंशन (एसईआरआई) प्रोजेक्ट के तहत प्रकाशित की गई हैं। इस प्रोजेक्ट को रूम टू रीड इंडिया ने कार्यरूप दिया है। ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और समझ और संख्या ज्ञान के साथ पढ़ने में प्रवीणता की राष्ट्रीय पहल (निपुण भारत मिशन) के उद्देश्य के अनुरूप हैं। इस प्रोजेक्ट में प्रारंभिक कक्षा के छात्रों के पढ़ने के कौशल में काफी सुधार देखा गया है और वर्तमान में यह सरकारी व्यवस्था में इन सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के समावेश की दिशा में काम कर रहा है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए एसईआरई टीम कई अत्यावश्यक क्षेत्रों में कार्यरत है जैसे पाठ्यक्रम का विकास, शिक्षा सामग्री का विकास, शिक्षक प्रशिक्षण, मूल्यांकन, क्षमता का विकास, बाल साहित्य का विकास और समुदाय की सहभागिता आदि।

error: Content is protected !!