हताशा और निराशा में डूबे हुए हैं अजमेर के कांग्रेसी – देवनानी

वासुदेव देवनानी
अजमेर 23 सितंबर। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शनिवार को जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के दौर को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि आम जनता ने दोनों नेताओं से दूरी बनाए रखी और उनका दौरा पूरी तरह से विफल साबित हुआ। देवनानी ने कहा कि अजमेर से भी कांग्रेसियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और जो दावे किए गए थे वह पूरी तरीके से खोखले साबित हुए। कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं की सभा में अजमेर से मुट्ठी भर नेता और कार्यकर्ता ही जयपुर पहुंचे। देवनानी ने कहा कि आंतरिक गुटबाजी में कंठ तक डूबी कांग्रेस उबर नहीं पा पा रही है और इसकी झलक बड़े नेताओं के दौरे में कार्यकर्ताओं की नगण्य सहभागिता के रूप में सामने आ रही है।
शनिवार को बयान जारी करते हुए देवनानी ने कहा कि चुनाव की दहलीज पर खड़ी सरकार सत्ता के दुरुपयोग के सहारे ही अपनी नैया पार पहुंचने का सपना देख रही है । हकीकत में सभी मोर्चे पर विफल गहलोत सरकार आमजन की नजरों से उतर चुकी है और अब परिवर्तन होना मुमकिन है। देवनानी ने कहा कि चुनावी समय पर लोकलुभावन घोषणाएं महज कागजी साबित हो रही है। आमजन बिजली पानी सड़क चिकित्सा सहित मूलभूत मुद्दों के समाधान के लिए लगातार जूझ रहा है। देवनानी ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध में गहलोत सरकार ने नई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं जिससे आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास पैदा हो गया है।
देवनानी ने कहा कि जयपुर में हुई सभा में चुनावी शंखनाद का आगाज करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की सभा कांग्रेस की उल्टी गिनती के साथ शुरू हुई है। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व पर पनप रही नेतृत्व की गुटबाजी निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को बांट रही है और यही कांग्रेस के हाशिए पर जाने का असली कारण साबित होगी। उन्होंने कहा की बिना कांग्रेस अध्यक्ष के अजमेर में कांग्रेस के ये हाल हो रहे है कांग्रेस अब तक अपना जिला अध्यक्ष भी घोषित नही कर पाई है।

error: Content is protected !!