शनिवार को बयान जारी करते हुए देवनानी ने कहा कि चुनाव की दहलीज पर खड़ी सरकार सत्ता के दुरुपयोग के सहारे ही अपनी नैया पार पहुंचने का सपना देख रही है । हकीकत में सभी मोर्चे पर विफल गहलोत सरकार आमजन की नजरों से उतर चुकी है और अब परिवर्तन होना मुमकिन है। देवनानी ने कहा कि चुनावी समय पर लोकलुभावन घोषणाएं महज कागजी साबित हो रही है। आमजन बिजली पानी सड़क चिकित्सा सहित मूलभूत मुद्दों के समाधान के लिए लगातार जूझ रहा है। देवनानी ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध में गहलोत सरकार ने नई कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं जिससे आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास पैदा हो गया है।
देवनानी ने कहा कि जयपुर में हुई सभा में चुनावी शंखनाद का आगाज करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की सभा कांग्रेस की उल्टी गिनती के साथ शुरू हुई है। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व पर पनप रही नेतृत्व की गुटबाजी निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को बांट रही है और यही कांग्रेस के हाशिए पर जाने का असली कारण साबित होगी। उन्होंने कहा की बिना कांग्रेस अध्यक्ष के अजमेर में कांग्रेस के ये हाल हो रहे है कांग्रेस अब तक अपना जिला अध्यक्ष भी घोषित नही कर पाई है।