दिव्यांगता के प्रभाव को कम करने के लिए प्रसव पूर्व देखभाल जरूरी

कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न
अजमेर 27 सितम्बर 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास अजमेर द्वारा संचालित इंक्लूसिव सेंटर, डे- केयर सेंटर और सी बी आर कार्यकर्ताओ का दिनांक 23 से 23 सितम्बर 2023 को 3 दिवसीय कार्यकर्ता क्षमता वर्धन प्रशिक्षण संस्था परिसर मे सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ जानना चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ. आर. सी. यादव के मुख्य आतिथ्य ओर डॉ.अभिषेक सक्सेना ( ओर्थाेपेदिक सर्जन ), डॉ. दीपक मंगलनी ( यूरोलोजिस्ट ) आर्य हॉस्पिटल, अजमेर, डॉ. प्रीति सोनी ( सहायक आचार्य फिजिकल मेडिसिन रेहेबिलिटेशन विभाग जे एल एन चिकित्सालय अजमेर ) संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ओर निदेशक राकेश कुमार कौशिक के विशिष्ट आतिथ्य मे दीप प्रज्वलन करके हुआ । डॉ. यादव ने सत्र लेते हुये संभागियों को बताया की हमे दिव्यांगता हो ही नहीं इसके लिए प्रसव पूर्व देखभाल पर ध्यान देना चाहिए साथ ही उन्होने बच्चो के विकासात्मक माइल स्टोन, टिकाकरन, प्रसव के पूर्व,दौरान ओर पश्चात देखभाल आदि की जानकारी दी । डॉ. अभिषेक सक्सेना ने सेरेबल पालसी ओर औटिस्टिक बच्चो की देखभाल के बारे मे बताया । डॉ. प्रीति सोनी ने अपने सत्र के दौरान रिहेबिलिटेशन माइल्ड स्टोन की जानकारी दी । संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने ओबजरवेशन, डिसेबिलिटी एटीकेट्स ओर स्ट्रेट्जिक प्लानिंग के बारे मे सत्रह मे बात की । प्रशिक्षण की मुख्य संदर्भ व्यक्ति अनुग्राहम संस्था की संस्थापक – निदेशक ओर फुलब्राइट फेलो शुभा चन्द्र शेखर ने प्रशिक्षण के द्वितीय ओर तृतीय दिवस दिव्यङ्ग बच्चो के लिए करीकुलम प्लानिंग, आई ई पी डेव्लपमेंट ओर बिहेवीअर मेनेजमेंट आदि पर सत्रह लिए । अंतिम सत्र मे फीडबेक सेशन के साथ ही सभी ने अपने अपने बच्चो का करीकुलम प्लान बनाकर प्रस्तुत किया ।

संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने बताया की संस्था हर वर्ष अपने कार्यकर्ताओ के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित करती है जिससे बच्चो के साथ ओर बेहतर तरीके से करी किया जा सके । प्रशिक्षण मे सस्न्था के सभी केन्द्रो, इंक्लूसिव स्कूल ओर सी बी आर से कुल 80 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!