अणुव्रत समिति अजमेर द्वारा दिनांक 3अक्टूबर 2023 को तेरापंथ भवन में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया । सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल में सभी धर्म के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया तथा सर्व धर्म प्रार्थना सभा के पश्चात आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत आंदोलन एवं अणुव्रत के व्यक्ति,समाज, और राष्ट्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान पर सारगर्भित एवं सार्थक परिचर्चा की गईं तथा अणुव्रत आंदोलन के मिशन को विश्व व्यापी जन आंदोलन बनाकर उसके प्रचार प्रसार पर बल दिया गया जिसमे सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. सर्व प्रथम अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल.सामरा ने सभी धर्मों के विद्वान प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक छाजेड एवं अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र दुपट्टा पहना कर आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया. सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन द्वारा सभी आमंत्रित विद्वानों का परिचय करवाया गया.जिसमे महंत श्याम सुन्दर शरण देवाचार्य, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, फादर कोस्मोस, मोहम्मद अली बोहरा, डी. आर. बैरवाल, हर दीप सिंह तथा प्रकाश पाटनी एवं सेवा निवृत प्रिंसिपल के. जी.वैष्णव आदि प्रमुख वक्ताओ के नाम
उल्लेखनीय है, जिन्होंने परिचर्चा मे सार्थक सागरभित विचार अभिव्यक्ति देकर आयोजन की गरिमा को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सभा के मंत्री विपिन जैन द्वारा किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक बाबू लाल छाजेड, संतोष चंद्र मेहता संजय राज जैन, प्रकाश
छाजेड, यशवंत मेहता, कमल किशोर गर्ग, के. जी. वैष्णव,मनीष महनोत तथा महिला मंडल की सदस्याओ और अध्यक्षा श्रीमती रेखा मेहता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अणु व्रत समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी आगंतुक महानुभावो का आभार प्रकट करने के पश्चात अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
