अजमेर दिनांक 06 अक्टूबर 2023 मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल चाचियावास के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने 2 अक्टूबर गँाधी जयन्ती के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ग्वालियर मध्यप्रदेश ने अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स टेªनिंग सेन्टर का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल किया गया। जिसमें बूची और बेडमिन्टन प्रतियोगिता मे मीनू स्कूल के छात्र और छात्रायें दोनों की टीम विजेता रही । प्रतियोगिता मे मीनू स्कूल के कोच श्रीमती मंजूला कंवर और श्रीमान् राजेश खींची के साथ छात्र चिरंजीव माथुर, हिमांशु सोनी, जिशान सांखला और इकराम तथा छात्रायें पायल सैनी, पायल कंजर, प्रगति शर्मा और कशिश गढवाल ने भाग लिया और राजस्थान की टीम की ओर से विजेता रही । बेडमिन्टन मे छात्र आर्ष चौधरी ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था निदेशक श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ -साथ इन्हे सहशैक्षणिक गतिविधियाँ और गेम्स में भी प्रशिक्षण देती है जिससे इन्हे राज्य, राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके ।
इन सभी एथलीट को विजेता होने पर पुरस्कार मिला व शील्ड व टैªक सूट देकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ग्वालियर मध्यप्रदेश ख्ेाल विभाग ने सम्मानित किया इन विजेता टीमों को सफल बनाने में विशेष सहयोग माननीय श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक (निदेशक) श्रीमान् तरूण शर्मा (अति. निदेशक) स्पेशल ओलंपिक भारत, राजस्थान के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. भगवान सहाय शर्मा व श्रीमान् नेमीचंद वैष्णव (लेखाधिकारी) ईश्वर शर्मा (प्रधानाध्यापक) का पूर्ण सहय
