पिले चावल बांटकर किया मतदान का आह्वान

निर्वाचन अधिकारी पुष्कर के नेतृत्व में सराधना विधालय के छात्रों ने विभिन्न माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।
आर एन रावत ने बताया की स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण से गाजे बाजे के साथ स्थानीय बालिका व उच्च माध्यमिक के विधार्थियो मय स्टाफ ओर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व स्काउट गाइड दल ने रैली, पिले चावल, पोस्टर, बैनर, चुनावी नारों के साथ मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया। स्काउट व गाइड दल द्वारा अनुशासन अनुकरणीय रहा।
इस दौरान स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉ रोशनदीप श्रीमाली पुष्पा दधिया शशि मीणा, रेखा चौहान से आमजन को अपने मत का महत्व बताया।विद्यालय स्टाफ का सहयोग सरहानीय रहा।

error: Content is protected !!