मदस विवि के छात्रों ने किया शैक्षिक कार्य ठप्प

अजमेर। मंगलवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्रसंघ  अध्यक्ष मोहित जैन के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय की लम्बित समस्याओं का इतना लम्बा वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक समाधान नहीं होने पर पूरी तरह से शैक्षिक कार्य ठप कर दिया। छात्र संघ पदाधिकारी और छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की और अपने आक्रोश का इजहार किया। मोहित जैन ने बताया कि अभी तक यूनिवर्सिटी में नई केन्टीन चालू नहीं की गई, जब कि टेंडर निकले 1 माह बीत चुका है। टॉपर विद्याार्थियों को प्रति माह दी जाने वाली छात्रवृत्ति अभी तक नहीं दी गई है, जो सात वर्ष से ठप्प है। महिला छात्रावास में अभी तक खेल सामग्री व फोटो स्टेट की व्यवस्था नहीं की गई। बणी ठणी यूथ फेस्टिवल 2013 के आयेाजन की अभी तक कोई पूर्व तैयारी नहीं कराई गई है, जबकि यह कार्यक्रम 28-29 जनवरी को होना है। अभी तक ब्रोशर नहीं छपवाये, जो देश के सभी विश्वविद्यालयों को भेजे जाने हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि गत माह छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में जो टेन्ट लगाया गया था, उसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने भ्रष्टाचार की हदों को पार करते हुए बिना टेंडर निकाले दो घंटे के कार्यक्रम में टेन्ट लगाने का भुगतान 3 लाख 78 हजार 520 रुपये कर डाला। इससे प्रतीत होता है कि लाखों का भ्रष्टाचार अधिकारियों द्वारा किया गया। इसकी गम्भीरता से जांच कर दोषियो को निलम्बित कर कार्यवाही की जाये।
error: Content is protected !!