महावीर इंटरनेशनल स्पर्श अजमेर की चेयरपर्सन श्रीमती उषा जैन व सचिव निकिता जैन ने श्री बाबाराम देव मंदिर कैंपस प्रगति नगर रोड़ अजमेर में आज महिलाओं को कैंपस में सैनेटरी पैड्स को बॉक्स वितरण किया गया।
सभी महिलाओं को झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो का मतलब समझाया गया । सभी को महामारी से संबंधित स्वछत्ता व स्वाथ्य के बारे में जानकारी दी गई।
कॉलोनी की महिलाए नेहा, भावना, सपना , वर्षा, लाड़ , आरती इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुई ।
सभी बहुत खुश नज़र आ रही थी । सभी ने उषा जैन व निकिता जैन का आभार व्यक्त किया।
अंत में मंदिर कमेटी के पुजारी श्री योगेश जी ने सभी आभार व्यक्त किया ।
उषा जैन
अध्यक्ष
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श