दिव्यांगजन के लिए संवेदनशीलता जरूरी: आई.ए.एस. ललित गोयल

सम्मिलित शिक्षा पर राज्य स्तरीय सी.आर.ई. कार्यक्रम का उद्घाटन
दिनांक 28 नवम्बर 2023: अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास परिसर में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सी.आर.ई. (सतत शिक्षा पुनर्वास) कार्यक्रम का उद्घाटन आईएएस ललित गोयल जिला परिषद् सीईओ, संस्था मुख्यकार्यकारी क्षमा आर कौशिक एवं निदेशक राकेश कुमार कौशिक के द्वारा किया गया जिसमें 130 से अधिक विशेष शिक्षकों ने भाग लिया।
संस्था द्वारा आयोजित इस सी.आर.ई. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ललित गोयल (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यकारी जिला परिषद् अजमेर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन के लिए संवेदनशील और जागरूक होकर ही कार्य किया जा सकता है। अतः इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष शिक्षकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रशिक्षण सत्र में निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सम्मिलित शिक्षा की परिभाषा एवं सिद्धान्तों के साथ छात्रों एवं अध्यापकों को इन्क्लूजन के फायदों से अवगत कराया। मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विभिन्न जरूरतों एवं विकलांगता के प्रकारों को समझाते हुए सम्मिलित शिक्षा की पाॅलिसी एवं लीगल फ्रेमवर्क को के बारे में जानकारी दी। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना एवं कोर्स कोर्डिनेटर डाॅ. भगवान सहाय शर्मा ने कार्यक्रम व्यवस्थापन एवं प्रबंधन किया तथा नानूलाल प्रजापति ने संचालन किया। आशुतोष अग्निहोत्री ने समस्त सत्रों का सांकेतिक भाषा में अनुवादन किया, लक्ष्मण सिंह चैहान, प्रियंका मेघवाल, ज्योति अरोड़ा, विक्रान्त बोयत, शाहनवाज आदि ने सहयोग किया।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992

error: Content is protected !!