विधानसभा चुनाव 2023 में विभिन्न मतदान बूथ पर उत्कृष्ट सेवा करने वाले सराधना स्काउट्स का विद्यालय में सम्मान किया गया।
स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय के स्काउटस ने पुष्कर विधानसभा के मतदान बूथो पर स्काउट ने दिव्यांगो , बुजुर्गों को मतदान केंद्र पर लाने , अनुशासन व जलपान सहित विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में अपना योगदान दिया सभी स्काउट को प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने सम्मानित किया व आगे भी स्काउटिंग से सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान ही राजकुमार शर्मा ,डाउ सिंह रावत ,रामेश्वर लाल , सी पी शर्मा ,सतीश कुमार, रमेश चंद्र ,विश्राम जाखड़ , उमेश चंद्र शर्मा, आर एन रावत, प्रिया सुराणा सहित स्टाफ साथियों ने स्काउट्स का हौसला अफजाई किया।