शिक्षा और संस्कार बिना जीवन अधूरा

भंवरलाल गोठी स्कूल में तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह का समापन
ब्यावर, 18 दिसंबर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति की ओर से संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रजत जयंती समारोह आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के तीसरे दिन आयोजित ‘सीजन ऑफ जॉय’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
समारोह के मुख्य अतिथि वर्द्धमान शिक्षण समिति अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया एवं मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने भगवान महावीर स्वामी और मां शारदे का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने णमोकार महामंत्र और गणेश वंदना प्रस्तुत की। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतमचंद बोहरा, गौतमचंद गोखरू, प्रकाशचंद गदिया, सुनील ओस्तवाल, रमेशचंद मेड़तवाल, दीपचंद कोठारी ने बतौर अतिथि शिरकत की। विद्यालय निदेशक डॉ. आर.सी. लोढ़ा, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शांतिलाल नाबरिया ने भंवरलाल गोठी स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी देशभर में उच्च पदों पर आसीन हैं। हमारे विद्यालय ने शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभर में नाम रोशन किया है। हम विद्यालय विकास के लिए भौतिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संदेश दिया कि शिक्षा और संस्कार के बिना जीवन अधूरा है। अतिथियों ने शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में दीपक गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शगुन राठी व वैशाली पंवार ने किया। कार्यक्रम में रविंद्र लोढ़ा, विशाल नाहटा, महावीर बिनायकिया, उत्तमचंद देरासरिया, वैभव सकलेचा, दुलराज मकाणा, प्रिंस ओस्तवाल, अतुल कांकरिया, देवराज लोढ़ा, अशोक सुराणा समेत देशभर से पधारे अतिथि, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!