महावीर इंटरनेशनल रॉयल ने बांटे बच्चों को स्वेटर
ब्यावर। गड्डी थोरियान स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल रॉयल के सदस्य जितेन्द्र एवं राजलक्ष्मी धारीवाल के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर धारीवाल परिवार के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के तत्वावधान में छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज अतिथियों ने किया।
संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर जरूरतमंद की सेवा में धारीवाल परिवार हर समय तत्पर रहता है । वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जो पुनीत कार्य किया इस तरह किसी की मदद कर के अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ मनानी चाहिए । सचिव रूपेश कोठारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता उसको करने की इच्छा शक्ति मन में होनी चाहिए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर देश व समाज की कीर्ति को आगे बढ़ाना चाहिए। कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने पुनीत कार्य हेतु भामाशाह धारीवाल परिवार का आभार प्रकट किया।
संस्था प्रधानाध्यापक सत्यनारायण ग्वाला एवं श्यामा जैन ने बताया कि रॉयल द्वारा निरंतर में सामाजिक सरोकार के उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। जिसके लिए संस्था प्रशंसा की पात्र है।
इस अवसर पर विधालय परिवार से श्यामा जैन, लता शर्मा, कविता नागर, प्रियंका प्रजापति, सुनीता नागौरा, सुमन फुलवारी, कुसुम लता, घनश्याम प्रजापत एवं रॉयल ब्यावर सदस्य अशोक पालडेचा, रुपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, जितेन्द्र धारीवाल, पुष्पेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र रांका, राहुल बाबेल, गौतम रांका, रवि बोहरा, रोहित मुथा, कुणाल धारीवाल आदि उपस्थित थे।
वीर रुपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटनेशनल रॉयल ब्यावर