अजमेर 31 जनवरी ( ) राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व अलवर लोकसभा क्षेत्र के समन्वयक श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने आज कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने तथा तानाशाह सरकार का मुकाबला करने के लिए सभी कॉंग्रेसजन एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजें l
श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बुधवार को दोपहर में अजमेर क्लब में अजमेर के कॉंग्रेसजनों को संबोधित करते हुए यह आव्हान किया। इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र राठौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश टंडन आदि ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए ध्रुविकरण करती है, भाजपा ने राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया हैl लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बना कर भेजेगी सभी कॉंग्रेसजन उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से कार्य करेंगे और उसे जिताकर भेजेंगेl वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता नींव का पत्थर है और सब मिलकर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करेंगे l
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव नौरत गुजर, उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर, फखरे मोइन व गुलाम मुस्तफा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त किएl
संवाद कार्यक्रम में भंवर सिंह राठौड़, पंकज छोटवानी, तौफीक खान, निमेश् चौहान, हेमंत जसोरिया, छोटू सिंह रावत, गणेश चौहान, चितलेश बंसल, राजा जैन, मनीष सेन, सुनील मोतियानी, श्याम प्रजापति, आरिफ खान, सोनल मौर्य, सुरजीत कपूर, अरुणा कच्छावा, विजय नागोरा, महेंद्र जोधा, राजेश गोडीवाल, दीनदयाल शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़, सुनील केन, चंद्रशेखर बालोटिया, हेमंत जोधा, सुमित मित्तल, वसीम खान, कुशाल कोमल, विवेक कड़वा, ईश्वर टहल्यानी, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, मनीष सेठी, बनवारी लाल शर्मा, महेंद्र कटारिया, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, विकास चौहान, भवानी सिंह धाबाई, अशोक दौराया, अजहर खान, राधेश्याम पंवार, राजेश ओझा, हितेश जैन, पीयूष माथुर, विकास खारोल, रमेश अलुदीया, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक, रवि दग्दी, पुष्पेंद्र ओझा, अर्जुन जोधावत, हेमराज खारोलिया, हेमसिंह, निर्मल दौसाया, रइस खान सुलेमानी, हरकेश जगरवाल, कमल किशोर गर्ग व रामसिंह रावत सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे l
