पूँजीवादी और गरीब विरोधी विरोधी बजट :-शैलेंद्र अग्रवाल

अजमेर 2 फरवरी ( ) अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को पेश किये गए अंतरिम बजट को आमजन को निराश करने वाला दिशाहीन तथा पूँजीवादी व गरीब विरोधी बजट बताया है l
शैलेंद्र अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि देश में महंगाई की मार झेल रही आम जनता व बेरोजगार युवाओं को इस बजट से काफी उम्मीद थी परंतु इस बजट से गरीब, मध्यम वर्ग, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं व किसानों को निराशा हाथ लगी है और यह सब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं l
अग्रवाल ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नही है, बजट में इंकम टैक्स में भी कोई राहत नही दी गयी है बजट भाषण में सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश की गयी है। अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है और यह बजट भी उन्ही के लिए था सरकार ने बजट में तेल कंपनियों को 15 हजार करोड़ रुपये की राहत का ऐलान किया है जबकि तेल कंपनियां पिछली 3 तिमाहीयों से खासा मुनाफ़ा कमा रही है l
बजट में पेट्रोल- डीजल की एक्साईज ड्यूटी व घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी प्रकार की राहत नही दी गयी है वहीं मध्यम वर्ग को इंकम टैक्स में भी कोई राहत प्रदान नही कर निराश किया गया है l कुल मिलाकर यह निराशाजनक और जुमलेबाज बजट है जिसमें पुराने चुनावी वादों और बजट घोषणाओं पर किये गये अमल का कहीं उल्लेख नही किया गया है l

error: Content is protected !!