आज दिनांक 13 February 2024 – चूड़ी बाजार स्थित फुटकार ठेला चालको की समस्याओं को लेकर डॉक्टर द्रोपती कोली अजमेर दक्षिण विधायक कांग्रेस प्रत्याशी ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को सोपा।
यह जानकारी देते हुए डॉक्टर द्रोपदी कोली ने
बताया कि चूड़ी बाजार स्थित नगर निगम की बाउंड्री की दीवार के साथ लगभग 40 /50 हाथ ठेले वर्षों से अपना फुटकर व्यवसाय करते आ रहे हैं जिन्हें नगर निगम द्वारा स्वीकृति भी प्राप्त थी परंतु हाल ही में निगम ने एक फरमान जारी कर अचानक इन ठेले वालों को वहां से हटकर बेरोजगार कर दिया गया है और जिससे उनके समक्ष उनके परिवारों को भूखे मरने की नौबत आ गई है निगम में 6:30 बजे से 10:00 बजे अपने ठेले खोलने की स्वीकृति प्रदान कर रही है जो कि न्यायुचित नहीं है इनका व्यवसाय महिलाओं से जुड़े होने के कारण वो शाम को खरीदारी करने नहीं आ पाती है जिससे इनका व्यवसाय चल नहीं पाएगा आपसे आग्रह है कि आप इसमें हस्तसेप करें और उनके परिवारों को भूखे मरने से बचाए इन्हें प्रातः 10 से 5:30 बजे तक की अपना व्यवसाय करने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें
इस अवसर पर अशोक शर्मा, शाहिद, नरेश, सचिन सेन, महेंद्र कुमार, विजेंद्र वर्मा, सुरेंद्र साहू, ज्ञानचंद, रघुवीर, नैना देवी, संतरा, कविता, महादेव गुर्जर इत्यादि मौजूद थेl
