अजमेर, 15 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ.जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में गुरुवार को निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित की गई। इसमें सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड- प्रथम तथा लेखाधिकारी (कनिष्ठ वेतन श्रंखला) के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
बैठक में शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग डॉ कृष्ण कांत पाठक, उप महानिरीक्षक (सतर्कता) पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर श्री रामचंद्र (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग), निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव कोष एवं लेखा श्री भूपेश माथुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।