50 दिव्यांगजनो को किया गया रोजगार के सामान का वितरण

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा के करकमलो से 50 दिव्यांगजनो को किया गया रोजगार के सामान का वितरण
दिनांक 29.02.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के आदेषो पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर के संभाग काॅर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा के द्वारा पूर्व में जिला परिषद अजमेर में एक चिन्हीकरण षिविर आयोजित किया गया था श्री मेहरा ने बताया कि ऐसे दिव्यांगो का चिन्हीकरण किया गया था जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण उन्हे रोजगार की आवष्यकता थी। श्री मेहरा के प्रार्थना करने पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर ने दिव्यांगो हेतु रोजगार का सामान भेजने का निर्णय लिया। इन दिव्यांगो को रोजगार का सामान जिसमें सिलाई मषीन, चाय की होटल का सामान एवं ढ़ाबे का सामान दिया जाना प्रस्तावित था जिससे ये दिव्यांग आत्मनिर्भर बन सके। इसी क्रम में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा एवं श्री देवेन्द्र कुमार विष्नोई पुलिस अधीक्षक के कर-कमलो से 13 दिव्यांगो को चाय की होटल का सामान, 13 दिव्यांगो को ढ़ाबे का सामान तथा 24 दिव्यांगो को सिलाई मषीन का वितरण किया गया। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा एवं श्री देवेन्द्र कुमार विष्नोई पुलिस अधीक्षक के कर-कमलो से रोजगार का सामान प्राप्त होने पर दिव्यांगो द्वारा जिला प्रमुख एवं श्री भंवर सिंह पलाड़ा का आभार प्रकट किया गया। पुलिस अधीक्षक अजमेर ने दिव्यांगो के हित में किये गये इस पुनित कार्य के लिये श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की प्रषंसा की। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने कहा कि श्री मेहरा के साथ समिति के कई षिविर जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व में आयोजित किये जा चुके है।
कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र कुमार विष्नोई पुलिस अधीक्षक अजमेर, श्री ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री सुरेष मेहरा संयुक्त सचिव श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर उपस्थित रहे।


दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!