चेटीचण्ड महोत्सव 7 से 11 अप्रैल तक, प्रशासन चाक-चौबंद रखे व्यवस्थाएं – देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र
7 को वाहन रैली, 9 को ध्वजारोहण, 10 को शोभायात्रा, 11 अप्रैल को धार्मिक आयोजन

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 22 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर 7 से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चेटीचंड महोत्सव में सुरक्षा, सफाई, यातायात और अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें। विभिन्न विभाग अपने से संबंधित सभी कार्य समय से पहले पूरा कर लें ताकि कहीं भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को पत्र लिखा है। श्री देवनानी ने पत्रा में लिखा कि चेटीचण्ड महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभागीय प्रशासनिक एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट, देहलीगेट, अजमेर द्वारा गठित चेटीचण्ड महोत्सव मेला कमेटी द्वारा ‘चेटीचण्ड महोत्सव‘ के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 07, 09, 10 व 11 अपै्रल को किया जाएगा। झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा 7 अप्रैल को वाहन रैली का आयोजन जतोई दरबार से किया जाएगा। यह वाहन रैली जतोई दरबार, नगीना बाग से प्रारम्भ होकर बजरंग गढ़, बजरंग गढ चौराहा, महावीर सर्किल, सोनी जी नसिया, आगरागेट गणेश मंदिर, नया बाजार, चौपड़, चुड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, क्लाक टॉवर, पान दरीबा, पड़ाव, गोल चक्ककर, रावण की बगीची, हेमू कॉलानी (डिग्गी) चौक, प्लाजा सिनमे, कवंडसपुरा, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, झूलेलाल धाम देहलीगेट, गंज स्थित शिव मंदिर पर सम्पन्न होगी। इसमें सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। इसी तरह 09 अप्रेल को देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
अगले दिन 10 अप्रेल को दोपहर 1 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें पूज्य झूलेलाल साहिब की नगर परिक्रमा के साथ 60 से अधिक सिन्धियत तथा भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई अनेक धार्मिक, सांस्कृति, सामाजिक व मनमोहक झांकियां सम्मिलित होगी। यह विशाल धार्मिक एवं पारम्परिक शोभायात्रा पूज्य लाल साहिब मंदिर, झूलेलाल धाम, देहली गेट से प्रारम्भ होकर अजमेर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि लगभग 10 बजे गंज गुरूद्वारे पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा देहलीगेट से गंज, फव्वारा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरागेट, नयाबाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, स्टेशन रोड़, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, गोल चक्कर, रावण की बगीची, तिलोक नगर, आशा गंज, राजेन्द्र स्कूल, गुरूनानक कॉलोनी, हालाणी दरबार, हेमु कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, कवण्डसपुरा, मदारगेट, आजाद हलवाई, क्लाकटावर, गांधी बाजार, मदारगेट, नलाबाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहलीगेट होते हुए गंज गुरूद्वारे पर समापन होगा। अगले दिन 11 अप्रेल को झूलेलाल धाम देहली गेट पर आम भंडारा व रात्रि में संत महात्माओं की उपस्थिति में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
श्री देवनानी ने निर्देशित किया कि वाहन रैली एवं विशाल धार्मिक शोभायात्रा के सुव्यवस्थित अयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा कर समय पर सुनिश्चित किया जाना है। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग की सभी सड़कों की मरम्मत, खड्ढे़ भरवाना, पेचवर्क, नालीयों के क्रास आदि कार्य करवाएं। जलदाय विभाग मार्ग पर बिछी पाईप लाइनों के लीकेज ठीक करवाएं। इससें मार्ग पर कीचड़ न हो। साथ ही इस अवसर पर शहर में नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था रहें। टाटा पावर व बीएसएनएल मार्ग से गुजरने वाले नींचे लटकते हुए विद्युत, टेलीफोन व केबल तारों को खिंचवाएं। पुलिस वाहन रैली एवं शोभायात्रा के मार्ग पर ट्र्रेफिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। साथ ही इस अवसर पर कानून अथवा शान्ति व्यवस्था के लिए पुख्ता बंदोबस्त करवाएं। मेडिकल विभाग शोभायात्रा के साथ चिकित्सीय टीम की व्यवस्था करें। नगर निगम शोभायात्रा के मार्ग पर सड़कों व नालियों की समुचित सफाई तथा रोशनी, स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था एवं आवारा जानवरों को शोभायात्रा के मार्ग से दूर रखने की व्यवस्था करें।

error: Content is protected !!