चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव-पारम्परिक सिंधी छेज का हुआ आयोजन

अजमेर – 2 अप्रेल – पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के तीसरे दिन आज राष्ट्रीय जन सेवा समिति व प्रचण्ड बालाजी मंदिर समिति के सयुंक्त तत्वावधान में धार्मिक कार्यक्रम झूलण जी महर का आयोजन अजयनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित प्रचण्ड बालाजी मंदिर में सम्पन्न हुआ।
समिति संस्थापक नानक गजवाणी ने बताया कि समारोह समिति के अध्यक्ष कँवल प्रकाश किशनानी, समाजसेवी चन्द्र लखाणी,रमेश मोटवाणी व भगवान सबलाणी द्वारा आराध्यदेव झूलेलाल व श्री हनुमान जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व जोत जगाकर श्ुाभारंभ किया। सर्वप्रथम सिन्धी में श्री हनुमान चालीसा का वाचन किया गया। भगत चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल के पजंडे गाये । मदार की बालिका विधिका भाटिया द्वारा हो सदा जावा, मेरे दिल जानिया पर योगा डांस किया गया।
ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के शंकर सबनाणी ने चेटीचण्ड पर्व की महिमा बताते हुए कहा कि ग्यारहवीं शताब्दी में सिन्ध के राजा मिरक शाह द्वारा जब हिंदुओ पर अत्याचार कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था तब सिंधी समाज ने सिन्धु नदी किनारे बैठकर भगवान वरुण देव की आराधना की गई तब चालीसवें दिन वरुण देव की दिव्य आकाशवाणी हुई कि नसरपुर के रतन राय और देवकी के घर पुत्र के रूप में अवतार लूँगा। वरुण देव ने साई झुलेलाल के रूप में अवतार लेकर अपनी दैविय शक्तियों द्वारा राजा मिरक शाह का ह्रदय परिवर्तन कर हिंदुओ को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। नवयुवकों को छेज के प्रति आकर्षण करने के लिए प्रचण्ड बालाजी मंदिर के पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों द्वारा पारम्परिक सिंधी छेज लगाई गई।
संयोजक मनोज झामनाणी ने बताया कि हर माह चाँद के दिन सायंकाल एक ताम्बे के लोटे में जल,चावल व शक्कर मिलाकर अखव पहनने से घर में सुख शांति व मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कार्यक्रम में जितेन्द्र रंगवाणी, समिति अध्यक्ष ज्योति लालवाणी, उपाध्यक्ष नरेश भोजवाणी, महासचिव प्रदीप तोलाणी, वासुदेव खेमचंदाणी, नरेश रामरख्याणी, अशोक मंगलाणी, ललित भोजवाणी, कन्हैया लाल मनवाणी, किशोर दादवाणी, गिरधारी लाल श्यामदासणी, एम टी वाधवाणी गिरीश आसनाणी, विपिन जयसिंघाणी, तुलसी भाई, विनोद बहराणी,किशोर विधाणी, अशोक पमनानणी, दीपा पारवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। हाथ प्रसादी को वितरण से समापन किया गया।
कल बुधवार 3 अप्रेल का कार्यक्रम दाहरसेन स्मारक पर होगा – संयोजक कैलाश लखवाणी ने बताया कि 3 अप्रैल 2024 सायं 6 बजे, चेटीचंड उत्सव पर महाराजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय, नगर विस्तार पर भारतीय सिंधु सभा, अजयमेरू द्वारा आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में घनश्याम भगत की ओर से भजन व हिंगलाज माता पूजन कर किया जायेगा। आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
प्रकाश जेठरा,
प्रचार मंत्री 9414279062

error: Content is protected !!